Xiaomi ने पेश किया 55 इंच का ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Xiaomi ने पेश किया 55 इंच का ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Wednesday, August 12, 2020-12:29 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर 55 इंच का ट्रांसपेरेंट टीवी पेश कर दिया है। खास बात यह है कि इस टीवी को लाने के बाद Xiaomi दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने कमर्शियल स्तर पर ट्रांसपेरेंट टीवी का प्रोडक्शन किया है। इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसकी ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) डिस्प्ले है यानी आप इस टीवी के आर-पार भी देख सकते हैं। इससे पहले पैनासोनिक और LG जैसी कंपनियां ट्रांसपेरेंट टीवी का प्रोटोटाइप पेश कर चुकी हैं।

PunjabKesari

शाओमी ने इस ट्रांसपेरेंट टीवी का नाम Mi TV LUX OLED रखा है जिसकी कीमत 49,999 चीनी युआन यानी करीब 5,36,838 रुपये है। इस टीवी में 55 इंच की OLED डिस्प्ले लगी है जिसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 150000:1 का है। यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

PunjabKesari

इस टीवी में एआई मास्टर इंजन दिया गया है और इसमें मीडियाटेक का 9650 प्रोसेसर लगा है। यह टीवी डॉल्बी एटमस ऑडियो को सपोर्ट करता है। शाओमी के इस टीवी की बिक्री फिलहाल चीन में ही होगी। भारतीय बाजार में इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।


Edited by:Hitesh

Latest News