Friday, August 7, 2020-11:20 AM
गैजेट डैस्क: Xiaomi ने भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए Mi Beared Trimmer 1C लॉन्च किया है। इसे नए शानदार डिजाइन के साथ लाया गया है ताकि बियर्ड ट्रिम करते वक्त बेहतर ग्रिप मिल सके। नए Mi ट्रिमर की कीमत भारत में 999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक कलर में फ्लिपकार्ट और mi.com के जरिए उपलब्ध किया जाएगा।

Mi ट्रिमर 1C के फीचर्स
- शाओमी के इस नए ट्रिमर में सेल्फ शार्पनिंग ब्लेड दिए गए हैं और इसे खास तौर पर काफी ऐक्युरेसी के साथ ट्रिम करने के लिए बनाया गया है।
- ट्रिमर में सेल्फ शार्पनिंग ब्लेड को सेट करने के लिए 20 लेंथ सेटिंग्स दी गई हैं।
- इसमें 600mAh की बैटरी लगी है जिसको लेकर कंपनी ने यह दावा भी किया है कि यह एक बार फुल चार्ज हो कर 60 मिनट का बैटरी बैकअप देगी।
- यह ट्रिमर फुल चार्ज होने में दो घंटों का समय लेता है। इसमें एक LED बैटरी इंडिकेटर भी मौजूद है जो यह बताता है कि ट्रिमर में कितनी बैटरी रिमेनिंग है।
- जरूरत पड़ने पर आप इसे लैपटॉप या पावरबैंक के जरिए भी चार्ज कर सकते हैं।

Edited by:Hitesh