6 नवम्बर को लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला Mi Note 10 स्मार्टफोन

  • 6 नवम्बर को लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला Mi Note 10 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, November 4, 2019-4:28 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी 6 नवम्बर को अपने 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन Mi Note 10 को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में पैंटा कैमरा सैटअप दिया गया होगा, यानी इस फोन में 5 रियर कैमरे देखने को मिलेंगे। 

  • शाओमी ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि स्पेन की राजधानी मैड्रिड में कम्पनी एक इवेंट का आयोजन करेगी जहां इस लाजवाब स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि 6 नवम्बर (बुधवार) को कम्पनी इस फोन को 11:30am CEST बजे ( भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे) लॉन्च करेगी। 

 

Mi Note 10 मे मिलेंगे अनोखे कैमरा फीचर

इस स्मार्टफोन के रियर में पैंटा कैमरा सैटअप दिया गया होगा जिसमें से प्राइमरी कैमरा 108-मैगापिक्सल का होगा। इसके अलावा दूसरा कैमरा 5MP का होगा जो 50× ज़ूम को सपोर्ट करेगा। वहीं तीसरा 5MP का पोट्रेट कैमरा होगा। सुपर मैक्रो शॉट्स को क्लिक करने के लिए चौथा 2MP का कैमरा दिया गया होगा। वहीं पांचवा 20MP का अल्ट्रा वाइड लैंस होगा। 

 

अनुमानित फीचर्स

  • Mi Note 10 में 6.47 इंच की फुल HD+ (1080 x 2340 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले दी गई होगी।  
  • इस स्मार्टफोन में 32 मैगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिलेगा जो सैल्फ पोट्रेट शॉट्स को क्लिक करने के लिए अलग से 12 स्पैशल फिल्टर्स की सहुलियत भी देगा। 
  • फोन में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) की सपोर्ट मिलेगी। 
  • बात की जाए प्रोसैसर की तो इसमें स्नैपड्रैग्न 730G SoC मिलेगा। 
  • बैटरी बैकअप को बेहतर बनाने के लिए 5,260mAh क्षमता की बैटरी इसमें दी गई होगी।
  • अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक Mi Note 10 को 6GB, 8GB और 12GB RAM ऑप्शन्स व 64GB, 128GB और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। 

Edited by:Hitesh

Latest News