Monday, August 17, 2020-10:54 AM
गैजेट डैस्क: Micromax एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार वापसी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि माइक्रोमैक्स अगले महीने नई स्मार्टफोन रेंज लॉन्च करेगी। इनमें शामिल डिवाइसिस को बजट प्राइस से लेकर 15000 रुपये की कीमत के बीच उतारा जाएगा। इन्हें कंपनी मीडियाटेक हीलियो चिपसेट और लेटैस्ट एंड्रॉयड OS के साथ लॉन्च कर सकती है।
आपतो बता दें कि माइक्रोमैक्स ने पिछले साल आखिरी स्मार्टफोन iOne Note लॉन्च किया था। ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी कीमत 8,199 रुपये है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि माइक्रोमैक्स अब भारतीय बाजार में एक बार फिर से वो ही पकड़ बना पाएगी?
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh