Thursday, February 11, 2021-12:12 PM
गैजेट डैस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही अपने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने बताया है कि उनके बेंगलुरु स्थित रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर में इंजीनियर लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च हो।
राहुल शर्मा ने बताया कि, 'माइक्रोमैक्स के किफायती 5जी स्मार्टफोन पर काफी तेजी से काम हो रहा है। इसके अलावा कंपनी वायरलेस ईयरफोन्स, ईयरबड्स और पावरबैंक को भी लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है।' एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर माइक्रोमैक्स देश में ही 5जी स्मार्टफोन तैयार करती है तो यह शाओमी, रियलमी, ओप्पो और सैमसंग के स्मार्टफोन्स से सस्ता होगा।
Edited by:Hitesh