माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किए Surface Pro 7, Surface Laptop 3 और Surface Pro X, जानें कीमत

  • माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किए Surface Pro 7, Surface Laptop 3  और Surface Pro X, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Monday, May 4, 2020-7:03 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने तीन डिवाइसिस सरफेस प्रो एक्स, सरफेस प्रो 7 और सरफेस लैपटॉप 3 को लॉन्च कर दिया है। इस तीनों में माइक्रोसॉफ्ट ने लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस प्रो एक्स की शुरुआती कीमत 98,999 रुपये, सरफेस प्रो 7 की 72,999 रुपये और लैपटॉप 3 की 98,999 रुपये रखी है। ग्राहक इन डिवाइसिस को आधिकारिक साइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। 

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो एक्स के फीचर्स

1. सबसे पहले सरफेस प्रो एक्स की बात करें तो इसमें कम्पनी ने 13 इंच की पिक्सल सेंस डिस्प्ले को शामिल किया है, जोकि 2880x1920 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

2. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Microsoft SQ1 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।

3. इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 10 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिला है। वहीं, यह डिवाइस विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।

सरफेस प्रो 7 के फीचर्स

1. यूजर्स को इस डिवाइस में 12.3 इंच की पिक्सल सेंस डिस्प्ले मिलेगी जोकि 2736 x 1824 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

2. इसके अलावा कम्पनी ने इस डिवाइस के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

3. वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। 

वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत

  • माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 7 के i3/4GB/128GB इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 72,999 रुपये।
  • i5/8GB/128GB स्टोरेज की कीमत 88,999 रुपये।
  • i5/8GB/256GB स्टोरेज की कीमत 1,16,999 रुपये।
  • i7/16GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,999 रुपये रखी गई है।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 3 के फीचर्स

1. यूजर्स को इसके शुरुआती वेरिएंट में 13.5 इंच और दूसरे वेरिएंट में 15 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।

2. दोनों वेरिएंट्स में कनेक्टिविटी के लिहाज से यूएसबी टाइप-ए, टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ और सरफेस कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

3. वहीं, कम्पनी ने इस लैपटॉप की बैटरी को लेकर दावा किया है कि यह यूजर्स को 11.5 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।

वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत

इस लैपटॉप के i5/8GB/128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 98,999 रुपये और i9/8GB/128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,16,999 रुपये रखी गई है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News