शुरू हुई Mi फोन्स की बिक्री, जानें किन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं ग्राहक

  • शुरू हुई Mi फोन्स की बिक्री, जानें किन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं ग्राहक
You Are HereGadgets
Monday, May 4, 2020-5:19 PM

गैजेट डैस्क : कोरोना वायरस के कारण देश भर में स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स की बिक्री को पूरी तरह से बंद किया हुआ था, लेकिन 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन के तीसरे फेस में मोबाइल, स्मार्टफोन और दूसरे सामानों की बिक्री शुरू हो गई है। शाओमी ने ट्विटर पर ऐलान किया कि Mi.com पर ग्रीन और औरेंज जोन में प्रॉडक्ट्स की शिपिंग शुरू कर दी गई है, लकिन रेड ज़ोन वाले एरिया में डिलिवरी नहीं होगी।

शाओमी इंडिया के चीफ मनु कुमार जैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि फ्लिपकार्ट और ऐमाजॉन पर चुनिंदा हैंडसेट्स को फिर से लिस्टेड कर दिया गया है और दोनों साइट्स पर ऑर्डर लिए जा रहे हैं। वहीं पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने भी ट्वीट कर पोको X2 के फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने की जानकारी दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि आप Poco F1, Redmi 8A Dual, Mi A3, रेडमी नोट 8, Redmi 8 Pro और दूसरे फोन्स ऐमजॉन इंडिया पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा पोको X2, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी 8 फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किए गए हैं।
 

 


Edited by:Hitesh

Latest News