दृष्टिहीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लांच की यह एप्प

  • दृष्टिहीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लांच की यह एप्प
You Are HereGadgets
Thursday, July 20, 2017-2:37 PM

जालंधर- दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दृष्टिहीनों के लिए आइफोन एप्प लांच किया है। इसकी मदद से ऐसी 'रोशनी' मिलेगी जिससे वे अपने आसपास की दुनिया के बारे में जान सकेंगे।इस एप्प में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया गया है। फ्री 'सीइंग एआइ' एप्प छोटे टेक्स्ट को पढ़ने के साथ लोगों के बारे में बता सकता है।

यह उत्पादों, करेंसी और आसपास की चीजों की पहचान भी कर सकता है। स्मार्टफोन कैमरा या कैमरा लगे स्मार्ट ग्लासेस के उपयोग से यह एप्प आसपास के माहौल और भावनाओं तक की पहचान कर लेता है। अगर आइफोन को किसी पार्क की तरफ किया जाए तो यह एप्प बता सकता है कि वहां का नजारा किस तरह का दिखता है।

कंपनी ने कहा है कि इस कैमरा एप्प से आप अपने आसपास की दुनिया के बारे में सूचनाएं पा सकेंगे। यह फ्री एप है जिसे नेत्रहीन समुदाय के लिए तैयार किया गया है। इस एप्प को अमेरिका, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड और हांगकांग में उपलब्ध कराया गया है।


Latest News