माइक्रोसॉफ्ट 10 सितंबर को लॉन्च करेगी डुअल-स्क्रीन वाला सरफेस ड्यू स्मार्टफोन

  • माइक्रोसॉफ्ट 10 सितंबर को लॉन्च करेगी डुअल-स्क्रीन वाला सरफेस ड्यू स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, August 16, 2020-3:41 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट अपना पहला ड्यूल-स्क्रीन वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft Surface Duo को 10 सितंबर को कंपनी लॉन्च करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 360-डिग्री हिंज के साथ आता है और इसमें दो अलग-अलग OLED डिस्प्ले लगी हैं।

इतनी हो सकती है कीमत

कीमत की बात की जाए तो अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक Microsoft Surface Duo को 1,399 डॉलर (लगभग 1,04,600 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसे 10 सितंबर से ही अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Microsoft Surface Duo की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

दो 5.6 इंच की OLED (1,350x1,800 पिक्सल्स)

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855

रैम

6 जीबी

सैल्फी कैमरा

11 MP

इंटर्नल स्टोरेज

256  जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड

डुअल बैटरी

कुल क्षमता 3,577mAh 

कनैक्टिविटी

4जी एलटीई , वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

 


Edited by:Hitesh

Latest News