Friday, May 15, 2020-1:28 PM
गैजेट डैस्क: साल 2020 में माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक दो बड़े फैसले किए हैं। इस साल पहले कम्पनी ने विंडोज़ 7 की सपोर्ट को बंद किया और अब कम्पनी ने 32 बिट लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए विंडोज़ 10 की सपोर्ट को भी बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुराने 32 बिट वाले सिस्टम में विंडोज़ 10 के सभी फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे, लेकिन किसी नए 32 बिट वाले सिस्टम में विंडोज़ 10 की सपोर्ट अब नहीं मिलेगी।
इस कारण लिया गया यह फैसला
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज़ 10 के लिए कम-से-कम 64 बिट सिस्टम होना चाहिए। इसी लिए अब 32 बिट सिस्टम्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट कोई अपडेट नहीं देगी। रिपोर्ट के मुताबिक मई 2020 में 32 बिट सिस्टम पर काम कर रहे कम्पयूटर्स में विंडोज़ 10 की सपोर्ट नहीं मिलेगी।
Edited by:Hitesh