Friday, May 15, 2020-12:35 PM
गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने आखिरकार अपने Edge और Edge+ स्मार्टफोन्स को ग्लोबली पेश कर दिया है और अब इनमें से Edge+ वेरिएंट को भारत लाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला Edge+ स्मार्टफोन को 19 मई के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन में तीन रियर कैमरे, HD डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर व पावरफुल बैटरी को शामिल किया गया है। फिलहाल कम्पनी ने इनकी कीमत को लेकर जानकारी तो नहीं दी है लेकिन मोटोरोला एज प्लस की कीमत 75,000 से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Motorola Edge+ के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.7 इंच की फुल HD प्लस OLED (रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज) |
प्रोसैसर |
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 |
रैम |
12 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
256 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप |
108MP(प्राइमरी लेंस) + 16MP(वाइड एंगल लेंस) + 8MP(टेलीफॉटो लेंस) |
फ्रंट कैमरा |
25MP |
बैटरी |
5,000mAh |
कनैक्टिविटी |
5G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C |
खास फीचर |
18 वॉट फास्ट चार्जिंग |
Edited by:Hitesh