बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ लांच हुई मिडिल-अर्थ शैडो ऑफ वॉर गेम

  • बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ लांच हुई मिडिल-अर्थ शैडो ऑफ वॉर गेम
You Are HereGadgets
Friday, November 17, 2017-2:15 PM

जालंधर- मोनोलिथ प्रोडक्शंस द्वारा तैयार की गई मिडिल-अर्थ शैडो ऑफ वॉर गेम को प्लेस्टेशन 4, एक्सबॉक्स वन और पीसी के लिए लांच कर दिया गया है। यह गेम ‘नेमेसिस सिस्टम’ पर आधारित है और इसके स्टैंडर्ड गेम एडिशन की कीमत 3,499 रुपए, डीलक्स गेम एडिशन की कीमत 4,499 रुपए, वहीं गेम के अल्टिमेट एडिशन की कीमत 6,999 रुपए है। यह गेम भारत के सभी रिटेलर्स के पास खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

 

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इसमें टेलियन मध्यभूमि की विभिन्न जातियों जैसे उरुक्स और ओलोग्स के बीच से अपने अनुयायी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मिशन को पूरा करने के लिए इनके जरिए जटिल रणनीतियां तैयार किया जाता है।


मिडिल-अर्थ शैडो ऑफ वॉर

इस गेमे में खिलाड़ी विभिन्न मिशनों को पूरा करने के लिए अपनी संयुक्त क्षमता का उपयोग करते हैं, विशेष रूप से इसका लक्ष्य साउरोन की सेनाओं को बाधित करना है। वहीं खिलाड़ी अपनी टॉप नेमेसिस और उनके सबसे वफादार अनुयायी को शैडो ऑफ मॉर्डर से शैडो ऑफ वॉर में बदल सकते हैं। 


Latest News