TESLA ने बनाई दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलैक्ट्रिक कार, कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए

  • TESLA ने बनाई दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलैक्ट्रिक कार, कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए
You Are HereGadgets
Friday, November 17, 2017-9:02 PM

जालंधर : इलैक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी टैस्ला ने दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलैक्ट्रिक कार का खुलासा किया है। कैलिफोर्निया के एक शहर हावर्थोन में आयोजित टैस्ला सैमी इवेंट के दौरान कम्पनी ने नई रोडस्टर कार को पहली बार दुनिया के सामने दिखाया है। इस कार की खासियत है कि इसमें 200kWh की बैटरी लगी है जिसे एक बार चार्ज कर 620 मील (लगभग 997 किलोमीटर) तक का रास्ता तय किया जा सकता है। कम्पनी के सीईओ एलन मस्क ने बताया है कि इस कार को एक बार फुल चार्ज कर आप लास एंजिल्स से सैन फ्रांसिस्को तक का रास्ता तय कर सकते हैं। 

PunjabKesari


 

1.9 सैकिंड में पकड़ेगी 60 Km/h की रफ्तार
नई टैस्ला रोडस्टर 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 1.9 सैकिंड में पकड़ लेती है। इस कार से 8.9 सैकिंड में 250 मील प्रति घंटा (लगभग 402 Km/h) की रफ्तार पकड़ी जा सकती है। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने बताया है कि इस कार को 200,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए) में वर्ष 2020 तक उपलब्ध किया जाएगा। वहीं खरीदार 50,000 डॉलर (लगभग 32 लाख 48 हजार रुपए) में इसके बेस मॉडल को बुक करवा सकते हैं।


Latest News