ब्लू व्हेल के बाद अब 'Momo' चैलेंज के कारण बढ़ा खतरा!

  • ब्लू व्हेल के बाद अब 'Momo' चैलेंज के कारण बढ़ा खतरा!
You Are HereGadgets
Sunday, August 5, 2018-12:41 PM

जालंधर- ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया पर एक WhatsApp नंबर वायरल हो रहा है जिसे Momo चैलेंज बताया जा रहा है। इस नंबर का एरिया कोड जापान का है। दावा किया जा रहा है जो भी इन नंबर से बात करता है, वो सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाता है। ये अर्जेंटीना, मैक्सिको, अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में तेजी से फैल रहा है। बता दें कि भारत में फिलहाल Momo चैलेंज नहीं आया है।

 

PunjabKesari

 

एेसे करता है काम

सबसे पहले यूजर्स को अज्ञात नंबर पर मैसेज करने का चैलेंज दिया जाता है। नंबर सेव करने के बाद इस नंबर से बात करने का चैलेंज दिया जाता है। मैसेज करते ही इस नंबर से यूजर को कई डरावनी तस्वीरें भेजी जाती हैं। इसके बाद यूजर को कुछ टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें नहीं करने पर धमकाया भी जाता है।

 

PunjabKesari

 

सामने अाया मामला

अर्जेंटीना में पिछले दिनों एक 12 साल की बच्ची ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उसने अपने मोबाइल फोन में अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। पुलिस को शक है कि उसे ऐसा करने के लिए उकसाया गया है और एक 18 साल के युवक की तलाश की जा रही है जो उस बच्ची के संपर्क में था। पुलिस का कहना है कि उस युवक की तलाश के लिए बच्ची के मोबाइल को हैक किया गया है। वहीं Momo चैलेंज कहां से आया और इसे किसने बनाया है, इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है।

 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News