इस साल सड़कों पर उतरने को तैयार 30 से अधिक सुपर बाइक्स

  • इस साल सड़कों पर उतरने को तैयार 30 से अधिक सुपर बाइक्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 6, 2021-1:55 PM

ऑटो डैस्क: अगर आप सुपर बाइक्स का शौंक रखते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। इस साल बाइक निर्माता कंपनियां 30 से अधिक सुपर बाइक्स को सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बेनेली, ट्रम्फ, कावासाकी, KTM और BMW मोटोर्राड इस साल बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपने नए सुपर बाइक्स लॉन्च करेंगी। कंपनियों का कहना है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 के कारण उन्होंने अपनी सुपर बाइक्स को लॉन्च नहीं किया है जिन्हें कि इस साल लाया जाएगा। कंपनियों का मानना है कि इस साल डबल डिजिट ग्रोथ होगी।

इतालवी बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने पिछले साल अपनी BS-VI रेंज लॉन्च नहीं की हैं इसी लिए कंपनी इस साल हर 42 दिनों के बाद एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। बेनेली ने अपना असेंबली प्लांट हैदराबाद में सैटअप किया है। कंपनी की बाइक्स भारत में इटली और साउथ ईस्ट एशिया से भी इंपोर्ट हो रही हैं, वहीं डुकाटी का कहना है कि कंपनी 2021 में 12 नए मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करेगी, जिनमें से पहली बाइक कंपनी की आईकॉनिक स्क्रैम्बलर होगी जिसे कि BS-6 इंजन के साथ लाया जाएगा। इसके बाद कंपनी डैविल को लॉन्च करेगी। इनके अलावा नेकेड मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी कंपनी अपनी बाइक्स उतारेगी। अब बात करते हैं ब्रिटिश ब्रांड ट्रम्फ की जोकि इस साल अपने 9 मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करने वाली है। इनमें ट्राइडेंट 660 और नया टाइगर 850 स्पोर्ट भी मौजूद होगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News