हीरो मोटोकोर्प ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक HF 100, जानें कीमत

  • हीरो मोटोकोर्प ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक HF 100, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, April 15, 2021-6:14 PM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने एंट्री लैवल 100सीसी कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी सबसे सस्ती बाइक एचएफ 100 को 49,400 रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कंपनी ने सैल्फ-स्टार्ट की सुविधा नहीं दी है यानी इसके सिर्फ किक स्टार्ट वेरिएंट को ही ब्लैक पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध किया जाएगा। यही वजह है कि इसकी कीमत साधारण हीरो एचएफ डीलक्स से 1,300 रुपए कम रखी गई है।  

PunjabKesari

एलॉय व्हील्स के साथ दिए गए ट्यूबलेस टायर

हीरो की सबसे सस्ती बाइक होने के बावजूद इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाकी हीरो एचएफ 100 का डिजाइन पूरी तरह से एचएफ डीलक्स से ही मिलता जुलता है। हालांकि, एचएफ 100 में कंपनी ने कुछ पार्ट्स को बदल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के रियर सस्पेंशन में बदलाव किया है। HF 100 में 2-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और अब इसमें सिल्वर ग्रैब रेल को हटाकर साधारण ट्यूब ग्रैब रेल को लगाया गया है। नए लॉन्च किए गए हीरो HF 100 में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है जोकि साधारण एचएफ डीलक्स से 0.5 लीटर कम क्षमता का है।

PunjabKesari

इंजन

हीरो एचएफ 100 में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, बीएस6 इंजन लगाया गया है जो 8000 आरपीएम पर 8.36 बीएचपी की पावर व 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में हीरो एचएफ 100, बजाज CT 100 को कड़ी टक्कर देगी।


Edited by:Hitesh

Latest News