4GB RAM और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुआ Moto 1s

  • 4GB RAM और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुआ Moto 1s
You Are HereGadgets
Friday, May 18, 2018-8:21 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto 1s को लांच कर दिया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को चीन के बाजारों में उतारा गया है। ये बाजार में विक्टोरिया ब्लू और शैरलेट पाउडर कलर में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1499 युआन (लगभग 15900 रुपये) रखी गई है। भारत में इसे कब तक लांच किया जाएगा इसे लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है।

 

PunjabKesari

 

बिक्रीः

फोन को लेनोवो की ऑनलाइन शॉप के ज़रिए खरीदा जा सकता है। साथ ही मोटो स्टोर पर भी यह उपलब्ध होगा। बिक्री अभी सिर्फ चीन में ही शुरू हुई है। 

 

Moto 1s के फीचर्सः

वीवो के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080x2160 पिक्सल्स का है। यह स्मार्टफोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप है, जिसमें कि 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटुथ, वाई-फाई का सपोर्ट है। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा से लैस है। 


Latest News