Moto भारत लाया नया G6 Plus, लेकिन पहले ही मार्केट में उपलब्ध हैं इससे बेहतर स्मार्टफोन

  • Moto भारत लाया नया G6 Plus, लेकिन पहले ही मार्केट में उपलब्ध हैं इससे बेहतर स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, September 11, 2018-7:02 PM

गैजेट डेस्क- हाल ही में भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला में अपना नया  Moto G6 Plus स्मार्टफोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 22,449 रुपए है और इसमें स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरज, 3,200 एमएएच बैटरी, रियर कैमरा 12MP + 5MP और फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5.9-इंच फुल एचडी + डिस्प्ले भी दी जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स लांच हुए है जो कीमत और फीचर्स के मामले में इससे बेहतर साबित हो सकते है। अाइए जानते हैं इनके बार में...

PunjabKesari- Pocophone F1 

शाअोमी के नए Pocophone F1 स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपए है और इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 6 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4,000mAh बैटरी, रियर कैमरा 12MP/5MP, फ्रंट कैमरा 20 MP और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। इसके साथ ही Xiaomi’s Mi A2 और Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन्स भी पावरफुल चिपसेट और ड्यूल रियर कैमरे के साथ है। वहीं Redmi Note 5 Pro में भी 4,000mAh बैटरी दी गई है।  

PunjabKesari- Honor Play

चीनी कंपनी हुवावे के ब्रांड ऑनर प्ले की शुरुअाती कीमत 20,000 रुपए है और इसमें किरीन 970 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिट स्टोरेज, 6.3 इंच का फुल एचडी+,  एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी और बैटरी 3750 एमएएच की है। Honor Play में ड्यूल कैमरा सेटअप एआई फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आया है।

PunjabKesari- Asus Zenfone Max Pro M1

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने Zenfone Max Pro M1 को हाल ही में लांच किया है। इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की 14,999 रुपए और 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10999 रुपए है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट, 16MP+5MP रियर, फ्रंट 16 MP का है। वहीं 3 जीबी रैम वाले वेरियंट में  रियर कैमरा 13+5MP, फ्रंट 8 MP का है। वहीं इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।


Edited by:Jeevan

Latest News