भारत में कल लांच होगा Moto G5S Plus स्मार्टफोन

  • भारत में कल लांच होगा Moto G5S Plus स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 28, 2017-2:55 PM

जालंधरः  लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला अपने नए Moto G5s Plus स्मार्टफोन को कल यानि 29 अगस्त को भारत में लांच किया जाएगा और यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव होगा। इससे पहले इस फोन को यूरोप में लांच किया गया था। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 22,700 रुपए है । Moto G5s Plus को Moto G5s के साथ लांच किया गया था।

 

स्पे​सिफिकेशन और फीचर्सः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0गीगाहर्ट्ज है। इसके साथ यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन 3जीबी रैम व 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।  

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का दो रियर कैमरा दिया गया होगा। इसके साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैसे ऑप्शन दिए गए होंगे।  
 


Latest News