शटरप्रूफ टेक्नोलॉजी से लैस मोटोरोला ने पेश किया Moto का नया स्मार्टफोन

  • शटरप्रूफ टेक्नोलॉजी से लैस मोटोरोला ने पेश किया Moto का नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, July 26, 2017-11:06 AM

जालंधरः लेनोवो की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन Moto Z2 Force से पर्दा उठा दिया है। इस फोन को लेकर काफी समय से जानकारी व अफवाह सामने आ रही थी। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें उपयोग की गई शटरप्रूफ तकनीक है। बता दें कि मोटो एक्स फोर्स विश्व का पहला फोन था, जिसमें शटरशिल्ड डिसप्ले तकनीक यानि शटरप्रूफ तकनीक का उपयोग किया गया था।  
  
कीमत और उपलब्धताः

कीमत की बात करें तो इसमें फाइन गोल्ड और सूपर ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसकी कीमत $799.99 (लगभग 51,535 रुपए) है। इसके अलावा आप U.S में 30 डॉलर प्रति महीने के कॉन्ट्रेक्ट पर इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।  इस डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर AT&T, Sprint, T-Mobile, U.S. Cellular, Verizon, Best Buy और Motorola.com पर किया जा सकता है। वहीं, Moto Z2 Force 10 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी जल्द ही इस फोन को दूसरी मार्केट में पेश करेगी।

 Moto Z2 Force की स्पेसिफिकेशन और फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच (1440 x 2560 पिक्सल) क्वार्ड एचडी ऐमोलेड पोलेड शटरशिल्ड, शटरप्रूफ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस 2.45 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 एसओसी पर आधारित है। इसमें 4जीबी रैम 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto Z2 Force एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर कार्य करता है।कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल रेजल्यूशन सेंसर अौर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।


Latest News