1 अगस्त को भारत में लांच हो सकता है BlackBerry KEYone 1, जानें कीमत

  • 1 अगस्त को भारत में लांच हो सकता है BlackBerry KEYone 1, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, July 26, 2017-10:22 AM

जालंधरः कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी का आखिरी इनहाउस डिजाइन फोन ब्लैकबेरी कीवन के भारत में लॉचिंग की तारीख सामने आ गई है।लॉन्चिंग इवेंट के लिए भेजे गए प्रेस इनवाइट में कहा गया है कि 1 अगस्त को भारत में ब्लैकबेरी कुछ लांच करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि BlackBerry KEYone को कंपनी के हार्डवेयर पार्टनर TCL ने तैयार किया है। इस फोन की पहली झलक फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में देखने को मिली थी। इस फोन में पुराने फोन जैसा ही फिजिकल की-बोर्ड दिया गया है लेकिन स्क्रीन पहले से बड़ी है। 

ब्लैकबेरी कीवन की कीमत और स्पेसिफिकेशनः

फीचर्स की बात करें तो इसमें  4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का Sony IMX378 सेंसर वाला रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,505mAh की बैटरी है जिसमें बूस्ट फीचर भी दिया गया है ताकि बैटरी तेजी से चार्ज हो सके। 
 
कीमत की बात करें तो  भारत में फोन की कीमत 50,000 रुपए के करीब हो सकती है।


Latest News