Motorola Macro One भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये

  • Motorola Macro One भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये
You Are HereGadgets
Thursday, October 10, 2019-11:28 AM

गैजेट डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला वन मैक्रो (Motorola Macro One) लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका मैक्रो विजन कैमरा दिया गया है। इस शानदार कैमरा की मदद से यूजर्स छोटी से छोटी चीज का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। आप इसको फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। 

 

Motorola Macro One टॉप फीचर्स 

 

Image result for motorola macro one


इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट वाला ऑक्टाकोर हीलियो पी 70 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसमें शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13MP है जिसमें f2.0 अपर्चर है। इसमें दूसरा कैमरा लेंस 2MP डेप्थ के लिए दिया गया है और इसमें तीसरा कैमरा कैमरा लेंस एक मैक्रो लेंस है। इसमें सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा। इसमें 4000 mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। 


 

स्पेसिफिकेशन समरी

 

Image result for motorola macro one

 

डिस्प्ले : 6.20 इंच

प्रोसेसर : मीडियाटेक हेलियो P70

फ्रंट कैमरा : 8MP 

रियर कैमरा : 13MP + 2MP + 2MP 

रैम : 4GB

इंटरनल स्टोरेज : 64GB

बैटरी : 4000mAh

ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई

रेजोल्यूशन : 720x1520 पिक्सेल
 


Edited by:Harsh Pandey