विज्ञापन के लिए यूजर्स का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने पर ट्विटर ने मांगी माफी

  • विज्ञापन के लिए यूजर्स का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने पर ट्विटर ने मांगी माफी
You Are HereGadgets
Thursday, October 10, 2019-11:09 AM

गैजेट डेस्क : माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्विटर अपनी एक बड़ी गलती को स्वीकारते हुए यूजर्स से माफी मांगी है। अपने एक आधिकारिक बयान में ट्विटर ने कहा कि गलती से कुछ यूजर्स के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किये गए थे। कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा -"हमें इस बात का चला है कि अकाउंट सिक्योरिटी पर बने विज्ञापन के लिए यूजर्स द्वारा दिए कुछ ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि अब ऐसा नहीं हो रहा है और हम इस बात को लेकर यूजर्स को अंधेरे में नहीं रखना चाह रहे थे।"


ट्वीट के साथ जारी किया माफीनामा पत्र 

 

PunjabKesari

 

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट के कंपनी ने एक माफीनामा पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में कंपनी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए यूजर्स से माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि उसकी तरफ से भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। कंपनी ने साफ किया है कि किसी भी थर्ड पार्टी के साथ यूजर्स के डेटा को साझा नहीं किया गया है। 
 


Edited by:Harsh Pandey