CES 2020: नैक्स्ट जनरेशन ब्रेन सैंसिंग हैडबैंड को किया गया शोकेस

  • CES 2020: नैक्स्ट जनरेशन ब्रेन सैंसिंग हैडबैंड को किया गया शोकेस
You Are HereGadgets
Tuesday, January 7, 2020-10:41 AM

गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) को इस साल 7 से 10 जनवरी तक अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इवेंट में नई टैक्नोलॉजी पर आधारित इलैक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स को पहली बार दुनिया के सामने लाया जा रहा है। इस बार CES 2020 में स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, होम एंड फैमिली जैसी कैटेगरी पर खास फोकस किया गया है।

  • CES 2020 में वियरेबल निर्माता कम्पनी Muse ने अपने नैक्स्ट जनरेशन ब्रेन सैंसिंग हैडबैंड Muse S को शोकेस किया है। इसे खास तौर पर मैडिटेशन करते वक्त आपके ब्रेन और बॉडी की एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। इसे हफ्ते में तीन दिन कम से कम 20 मिनट के लिए आपको उपयोग करना होगा जिसके बाद बैंड में लगे 2 इलैक्ट्रोड्स स्मार्टफोन एप पर टिप्स बताएंगे जो आपकी नींद को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

Edited by:Hitesh

Latest News