MWC 2018: Alcatel ने पेश किए 5 नए स्मार्टफोन्स

  • MWC 2018: Alcatel ने पेश किए 5 नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, February 26, 2018-9:39 AM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एल्काटेल ने अपने Alcatel 5, Alcatel 3 और दूसरे स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसमें पांच नए स्मार्टफोन्स को लांच किया है। रिपोर्ट के अनुसार सभी पांच स्मार्टफोन के नाम Alcatel 5, Alcatel 3, Alcatel 3X, Alcatel 3V और Alcatel 1X हैं, जिनकी कीमत 230 euros (लगभग 18,300 रुपए के अंदर) है। 

 

Alcatel 5

इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 18,300 रुपए रखी गई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x720p है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर कार्य करता है। साछथ ही यह Metallic Black और Metallic Gold कलर ऑप्शन में आता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें सिंगल 12-मेगापिक्सल रियर कैमर ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। कंपनी के मुताबिक 16-मेगापिक्सल इमेज पर कब्जा करने के लिए पीछे के कैमरे को लगाया जा सकता है। सामने, 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल सेंसर के कॉम्बिनेशन के साथ एक ड्यूल कैमरा सेटअप है।
 
 

Alcatel 3, 3X, और 3V

Alcatel 3 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह  MediaTek MT6739 क्वार्ड-कोर एसओसी पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने लगभग 11,900 रुपए रखी है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

Alcatel 3X के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7-इंच 18:9 डिसप्ले एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 12-मेगापिक्सल+ 5-मेगापिक्सल कैमरा कॉम्बिनेशन के साथ रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को अाप Metallic Black, Blue और Gold कलर में खरीद सकते है। इसकी कीमत लगभग 14,300 रुपए रखी गई है। 

 

Alcatel 3V की तो इसमें 6-इंच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन ( 2160 x 1080) पिक्सल्स है। इसके साथ ही यह MediaTek MT8735A क्वार्ड-कोर एसओसी प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल+2-मेगापिक्सल सेंसर का कॉम्बिनेशन का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेंसर है। इसकी कीमत 189.99 euros (लगभग 15,200 रुपए) और यह Spectrum Black, Blue और Gold कलर में उपलब्ध होगा।

 

Alcatel 1X

Alcatel 1X का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफोन है। इसमें 5.3-इंच 18:9 डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन क्वार्ड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम व 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल और 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इसकी कीमत कंपनी ने लगभग 7,900 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। इसके 3जी वेरिएंट को Alcatel 1C का नाम दिया गया है। इसकी कीमत 89.99 euros (लगभग 7,200 रुपए) होगी। इसे Metal Black, Blue, और Gold कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
 


Latest News