MWC 2018: Alcatel ने पेश किए 1T 7 और 1T 10 टैबलेट्स

  • MWC 2018: Alcatel ने पेश किए 1T 7 और 1T 10 टैबलेट्स
You Are HereGadgets
Monday, February 26, 2018-9:47 AM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान चीनी कंपनी एल्काटेल ने अपने दो नए टैबलेट्स को लांच कर दिया है। कंपनी ने इन टैबलेट्स को Alcatel 1T 7 और Alcatel 1T 10 के नाम से पेश किया है। कीमत की बात करें तो Alcatel 1T 7 की कीमत $70 (लगभग 5,600 रुपए) वहीं, 1T 10 की कीमत $100 ( लगभग 7,900 रुपए) रखी गई है।

 

Alcatel 1T 7 और 1T 10 tablets

Alcatel 1T 7 और Alcatel 1T 10 टैबलेट्स अफोर्डेबल टैब हैं जो कि एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर कार्य करते हैं। Alcatel 1T 7 में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,024 x 600 पिक्सल IPS डिसप्ले दी गई है। वहीं, 1T 10 में 10-इंच (1,280 x 800 पिक्सल) IPS डिसप्ले दिया गया है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि एल्काटेल के इन टैबलेट्स में क्वार्ड-कोर MediaTek MT8321 प्रोसैसर दिया गया है। इनमें 1जीबी रैम और 8जीबी/16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। वहीं, टैबलेट को पावर देने के लिए 7-इंच मॉडल को 2,580mAh बैटरी से लैस किया गया है जो कि 7 घंटे चलती है। इसके अलावा 10-इंच मॉडल 4,000mAh बैटरी के साथ आता है जो कि 8 घंटे के पावर बैकअप के साथ आता है।  
 


Latest News