MWC 2018 : मिड रेंज स्मार्टफोन्स में भी मिलेंगे अब हाई एन्ड फीचर्स

  • MWC 2018 : मिड रेंज स्मार्टफोन्स में भी मिलेंगे अब हाई एन्ड फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, March 1, 2018-11:30 AM

जालंधरः अमरीकी मोबाइल चिप निर्माता कम्पनी क्वालकॉम ने MWC 2018 में मोबाइल प्रोसैसर्स की नई हाई प्रपार्मेंस रेंज को पेश किया है। इस सीरीज को खास तौर पर मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स को और बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस रेंज में स्नैपड्रैगन 600 सीरीज व 700 सीरीज को उपलब्ध किया जाएगा। 

 

वहीं 700 सीरीज वाले प्रोसैसर्स AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी स्पोर्ट करेंगे। यह सीरीज ब्लूटुथ 5.0, क्विक चार्ज 4.0 स्पोर्ट और बेहतरीन ग्राफिक्स वाली गेम्स आदि को खेलने के लिए अड्रीनो ग्राफिक कार्ड को स्पोर्ट करेगी। वहीं 600 सीरीज में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर उपलब्ध किया जाएगा जो 30 प्रतिशत तक कम बैटरी की खपत करेगा।
 


Latest News