MWC 2019: लम्बे इंतजार के बाद LG ने रखा 5G स्मार्टफोन्स में कदम

  • MWC 2019: लम्बे इंतजार के बाद LG ने रखा 5G स्मार्टफोन्स में कदम
You Are HereGadgets
Monday, February 25, 2019-7:05 PM

- नई तकनीक के साथ आए V50 ThinQ और G8 ThinQ स्मार्टफोन्स
- हाथ की मूवमेंट से कर सकेंगे स्मार्टफोन कन्ट्रोल

PunjabKesari LG V50 ThinQ
मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज हो गया है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में LG ने 5G तकनीक पर काम करने वाले अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन्स V50 ThinQ को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.4-इंच की डिस्प्ले लगी है वहीं इसके लिए कवर के जैसे दिखने वाली ड्यूल स्क्रीन एक्सैसरी को भी पेश किया गया है। इसके साथ फोन को अटैच कर वीडियो गेम खेलने में आसानी होती है। 

PunjabKesariLG G8 ThinQ
- LG G8 ThinQ स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में वेन स्कैनिंग तकनीक को शामिल किया गया है जो हाथ हिलाने मात्र से ही स्मार्टफोन को अनलॉक करने में मदद करेगा।  इसके अलावा और भी बेहतरीन फेस रिकोग्निशन तकनीक को भी इसमें शामिल किया गया है। 

- Air Motion फीचर इसमें दिया गया है यानी आप हाथ को हवा में हिलाने व उंगलियों की मदद से प्लेबैक को कन्ट्रोल कर सकते हैं, स्क्रीन शॉट्स को क्लिक कर सकते हैं, एप्स को ओपन कर सकते हैं व अन्य कार्यों को भी करने में मदद मिलती है। 

- इसमें पहली बार Crystal Sound OLED स्क्रीन को लगाया गया है जिसके नीचे बूमबॉक्स स्पीकर लगे हैं जो स्टीरियो आउटपुट देता है। इसमें फ्रंट स्पीकर और इयरपीस को नहीं लगाया गया है। 

PunjabKesari1. LG V50 ThinQ 5G

- 6.4 इंच की QHD+ (144x3120 पिक्सल) OLED फुलविज़न डिस्प्ले

- कवर की तरह दिखने वाली ड्यूल स्क्रीन को भी लॉन्च किया गया है जो इसके साथ लगाने पर सकैंडरी स्क्रीन की तरह काम करती है। 
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसैसर और 5G कनैक्टिविटी के लिए स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम
- 6GB रैम और ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप (12MP, 12MP और 16MP) दिया गया है। 
- फ्रंट साइड (8MP+5MP)
- बैटरी 4000mAh 

PunjabKesari
LG G8 ThinQ/LG G8s ThinQ
- इनमें LG G8 ThinQ में 6.1 इंच की डिस्प्ले डिस्प्ले वहीं LG G8s ThinQ में 6.2 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है।
- प्रोसैसर और स्टोरेज के मामले में इनके फीचर्स LG V50 ThinQ 5G से लगभग मिलते जुलते ही हैं। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News