Friday, October 23, 2020-10:51 AM
गैजेट डैस्क: पेड़ ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix आपके लिए एक नया प्रमोशनल ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत दो दिनों तक आप फ्री में Netflix स्ट्रीमिंग सर्विस का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके जरिए कंपनी यूजर्स को अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश करने वाली है। Netflix का फ्री ट्रायल 4 दिसंबर से भारत में शुरू हो रहा है। इस फ्री ट्रायल को StreamFest नाम से लाया जाएगा और इसे Netflix एप्प के जरिए एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध किया जाएगा।

सेव नहीं करनी होगी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Netflix के इस फ्री ट्रायल का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को पेमेंट मोड सेटअप करने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स सिंपल SteamFest ट्रायल पर साइन-अप करके इस सर्विस का आनंद ले सकेंगे। इस डेटा को सिर्फ वेरिफिकेशन और रिमाइंडर मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह दो दिनों का बिल्कुल मुफ्त ट्रायल होगा।

Edited by:Hitesh