A12 बायोनिक चिप के साथ एप्पल लाई रीफ्रैशड Apple TV 4K स्ट्रीमिंग बॉक्स

  • A12 बायोनिक चिप के साथ एप्पल लाई रीफ्रैशड Apple TV 4K स्ट्रीमिंग बॉक्स
You Are HereGadgets
Wednesday, April 21, 2021-1:32 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने 'स्प्रिंग लोडेड' 2021 इवेंट में रीफ्रैशड Apple TV 4K स्ट्रीमिंग बॉक्स को लॉन्च कर दिया है। इसे इस बार कंपनी A12 बायोनिक चिप के साथ लेकर आई है जोकि डॉल्बी विज़न के साथ HDR वीडियो को हायर फ्रेम रेट्स पर सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह स्ट्रीमिंग बॉक्स 60 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से डॉल्बी विज़न वीडियो को प्ले करने की भी क्षमता रखता है। आप आईफोन 12 प्रो की वीडियो को एयरप्ले की मदद से इस पर डायरैक्ट प्ले भी कर सकते हैं।

साथ में मिलेगा रीडिजाइन्ड सिरी रिमोट

इसकी एक और खासियत यह है कि इसे रीडिजाइन्ड सिरी रिमोट के साथ लाया गया है जिसे कि 100 प्रतिशत रीसाइकल्ड एल्युमिनियम से तैयार किया गया है। इसमें यूजर को एडिशिनल बटन्स भी मिलते हैं। इसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध किया जाएगा। इसके 32GB मॉडल की कीमत $179 (लगभग 13,499 रुपए) और 64GB मॉडल की कीमत  $199 (लगभग 15,000 रुपए) रखी गई है। दोनों को ही 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News