BlackRock एंड्रॉयड मैलवेयर की हुई पहचान, 337 एप्स के जरिए चोरी कर रहा था बैंकिंग डाटा

  • BlackRock एंड्रॉयड मैलवेयर की हुई पहचान, 337 एप्स के जरिए चोरी कर रहा था बैंकिंग डाटा
You Are HereGadgets
Saturday, July 18, 2020-5:07 PM

गैजेट डैस्क: अब एक ऐसे एंड्रॉयड मैलवेयर की पहचान हुई है जो जीमेल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और उबर जैसी एप्स के जरिए आपके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी चोरी कर रहा था। इस मैलवेयर ने कुल 337 एंड्रॉयड एप्स को अब तक शिकार बनाया है। zdnet की रिपोर्ट के मुताबिक इस एंड्रॉयड मैलवेयर का नाम BlackRock है जिसके बारे में सबसे पहले मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ThreatFabric ने जानकारी दी है।

किस तरह चोरी करता है BlackRock यूजर्स का डाटा

BlackRock मैलवेयर strain Xerxes के सोर्स कोड पर आधारित है यानी यह मैलवेयर किसी एप्प में लॉगिन करने के दौरान ही डाटा चोरी करता है। आसान शब्दों में बताएं तो जैसे आप अपने फोन में मौदूद किसी बैंकिंग एप्प में पासवर्ड या यूजर आईडी डालकर लॉगिन करते हैं तो यह मैलवेयर उसे रिकॉर्ड करता है। यह मैलवेयर जिस टेक्निक से डाटा चोरी करता था उसे overlays कहा जाता है।

आपके फोन में इतना कुछ कर सकता है यह मालवेयर

  1. यह आपके फोन में आए हुए SMS में बदलाव कर सकता है।
  2. आपने नंबर से फर्जी SMS की डिलीवरी कर सकता है।
  3. किसी भी एप्प को आसानी से बिना आपकी परमिशन के ओपन कर सकता है।
  4. कीबोर्ड पर आप जो भी टाइप करते हैं उसे रिकॉर्ड करने में यह सक्षम है।
  5. फालतू की पुश नोटिफिकेशन यह मालवेयर दिखाता है।
  6. इनके अलावा यह मोबाइल एंटीवायरस एप्प का विज्ञापन भी शो करता है।

Edited by:Hitesh

Latest News