Facebook मेसेंजर में आया डार्क मोड, ऐसे यूज कर सकेंगे ये फीचर

  • Facebook मेसेंजर में आया डार्क मोड, ऐसे यूज कर सकेंगे ये फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, April 16, 2019-10:20 AM

गैजेट डेस्कः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मेसेंजर ऐप में कंपनी 2018 में ही डार्क मोड फीचर लेकर आई थी, लेकिन तब इस फीचर को कुछ देशों में चुनिंदा यूजर्स को ही टेस्टिंग के लिए दिया गया था।बता दें, पिछले कुछ समय में फेसबुक ने अपने मेसेंजर में कई बड़े बदलाव किए हैं। Facebook ने मेसेंजर यूजर इंटरफेस को अपडेट और रीडिजाइन किया है। इसके अलावा, अनसेंड मेसेज के फीचर को भी जोड़ा है। साथ ही, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म WhatsApp, Messenger और Instagram के इंटीग्रेशन पर काम कर रहा है। इन अपडेट के जरिए फेसबुक अपने यूजर की प्रिवेसी से जुड़ी चिंताओं को खत्म करना चाहता है।
PunjabKesari
इस साल मार्च में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था, हालांकि कुछ टेक्निकल वजहों से सभी यूजर्स को डार्क मोड फीचर नहीं मिल पाया था। मेसेंजर में आया डार्क मोड फीचर यूजर्स को एकदम अलग एक्सपीरियंस देगा। पहले इस फीचर को पाने के लिए अपने कॉन्टैक्ट्स में से किए एक को मून इमोजी भेजने होते थे और इसके बाद नोटिफिकेशन आता था कि आपने डार्क मोड अनलॉक कर लिया है। अब सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड अवेलेबल है। फेसबुक ने सभी के लिए इस फीचर को रोल आउट कर दिया है और अब इसे अनलॉक करने के लिए कोई खास मेसेज भेजने की जरूरत भी नहीं है।
PunjabKesari
मेसेंजर ऐप में चैट्स के लिए डार्क मोड ऑन करने के लिए ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा और जहां दाईं ओर ऊपर की तरह इसे ऑन करने का टॉगल दिया गया है। डार्क मोड केवल देखने में ही अच्छा नहीं लगता, बल्कि आंखों के लिए भी बेहतर होता है और ब्लैक डिस्प्ले होने के कारण स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप भी बढ़ जाता है। अगर अभी आपको यह टॉगल स्विच नहीं दिख रहा है तो अपने ऐप को अपडेट करें।
PunjabKesari

 


Edited by:Isha

Latest News