Google Map में एड हुए नए फीचर्स, जानें खासियत

  • Google Map में एड हुए नए फीचर्स, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-4:10 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने मेप को रिडिजाइन करने और अपडेट करने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत अब यूजर्स को ड्राइविंग, एक्सप्लोर और ट्रांजिट में बेहतर हाइ लाइट के जरिए रास्तों की बिल्कुल सटीक जानकारी मिल सकेगी। गूगल ब्लॉग के अनुसार, इस रीडिजाइन में फिलहाल बहुत बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन गूगल मेप के जरिए अब आपकी यात्रा पहले से आसान होगी। 

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि  यूजर्स को आसानी से समझाने के लिए गूगल ने नई कलर स्कीम को पेश किया साथ ही नए आईकॉन को भी एड किया है। इसकी मदद से आप कैफे, चर्च और अस्पताल जैसी जगह को अलग कलर और आईकॉन में देख सकते हैं। 

 

ट्विटर पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

 

 

 


 

ब्लॉग में लिखी जानकारी के अनुसार, गूगल के सभी प्रॉडक्ट के लिए ये फीचर्स अगले कुछ दिनों में रोल आउट कर दिए जाएंगे। इन प्रॉडक्ट में गूगल मेप वेब और एप्प के अलावा गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च, गूगल अर्थ और एंड्रॉइड ऑटो भी शामिल होंगे। 


Latest News