OnePlus 5T स्मार्टफोन आज होगा लांच, जानें स्पेसिफिकेशन

  • OnePlus 5T स्मार्टफोन आज होगा लांच, जानें स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-4:19 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए वनप्लस 5T स्मार्टफोन को अाज न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान लांच किया जाएगा।यह वनप्लस 5 का अपग्रेडेड वैरिएंट है और ये स्मार्टफोन बेजेल-लेस होगा साथ ही इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। वहीं लांच इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरु होगा।

 

कीमत व उपलब्धता

उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस 5T की कीमत कंपनी 4,000 युआन लगभग 39,000 रुपए होगी और भारत में यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


स्पेसिफिकेशनंस

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 5T में बेजल लेस डिस्प्ले होगा जो 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इसके दो वैरिएंट 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम + 128जीबी लांच किए जा सकते हैं। वहीं नए स्मार्टफोन की बैटरी 3450mAh की होगी। इसके अलावा वनप्लस 5T में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया होगा और इसमें 6 इंच की स्क्रीन होगी जो फुल HD+ प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
 


Latest News