ऑटो डेस्क: कार निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी नई जीप मेरिडियन एसयूवी लाॅन्च करने जा रही हैं। नई जीप मेरिडियन एसयूव को 19 मई को लॉन्च हो रही हैं।
तीन पंक्ति सीटों वाली इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही 50,000 रुपए की टोकन राशि में शुरू कर दी गई है। इस एसयूवी को जीप के डीलरशिप या वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।
जीप मेरिडियन को कम्पासके प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है हालांकि यह स्पेस, सीटिंग और फीचर्स के मामले में कम्पास से कहीं बेहतर है। नई मेरिडियन कम्पास की तुलना में 41 मिमी चौड़ी और 48 मिमी ऊंची है। वहीं इसका व्हीलबेस भी कम्पास के मुकाबले 146 मिमी ज्यादा है।
डिजाइन की बात करें तो यह एसयूवी सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, इंटीग्रेटेड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी टेललाइट और नए 18-इंच डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
नई जीप मेरिडियन एसयूव के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें यू-कनेक्ट 5 के साथ 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीकी, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर हाई-डेफिनिशन सराउंड साउंड सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी, फ्रंट रो वेन्टीलेटेड और पावर एडजस्टेबल सीटें मिलती हैं।
सेफ्टी
नई जीप मेरिडियन में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।इसके अलावा, इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
इंजन
जीप मेरिडियन 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो कम्पास को भी शक्ति प्रदान करता है। कंपनी ने पावर और टॉर्क के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया लेकिन जानकारी के मुताबिक यह इंजन 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
भारत में जीप मेरिडियन का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लोस्टर से होने वाला है।
Edited by:Smita Sharma