ABS फीचर के साथ KTM 200 Duke बाइक भारत में लांच

  • ABS फीचर के साथ KTM 200 Duke बाइक भारत में लांच
You Are HereGadgets
Friday, November 23, 2018-7:00 PM

ऑटो डेस्क- अपनी शानदार बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी KTM ने भारत में 200 Duke का एबीएस वर्जन लांच कर दिया है। ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है। इसमें दिया गया एबीएस Bosch से लिया गया है और बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपए रखी गई है। बता दें कि इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। 

PunjabKesari
ब्रेकिंग

ब्रेकिंग की बात करें, तो इसमें फ्रंट में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। एबीएस वर्जन में भी 17-इंच वाले ही अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

199.5cc का इंजन 

इसमें नॉन-एबीएस 200 ड्यूक वाला ही 199.5cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 10,000 rpm पर 24.6 bhp की पावर और 8000 rpm पर 19.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

PunjabKesariअन्य फीचर्स 

200 ड्यूक में 43mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। वहीं यह नई बाइक ऑरेंज, वाइट और ब्लैक, तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News