भारत में लॉन्च हुई 2021 मॉडल मिनी कंट्रीमैन, शुरुआती कीमत 39.50 लाख रुपये

  • भारत में लॉन्च हुई 2021 मॉडल मिनी कंट्रीमैन, शुरुआती कीमत 39.50 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Friday, March 5, 2021-11:45 AM

ऑटो डैस्क: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी ने भारत में नई कंट्रीमैन कारों को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में कंपनी ने कंट्रीमैन के दो पेट्रोल मॉडल्स भारतीय बाजार में उतारे हैं। इनमें से कंट्रीमैन कूपर एस और कूपर एस जेसीडब्ल्यू इंस्पायर्ड शामिल हैं जिनकी कीमत 39.50 लाख रुपये और 43.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी इनके साथ अन्य कस्टमर वैल्यू पैकेज भी लेकर आई है जिसमें सर्विस पैकेज, निश्चित बाय बैक गारंटी, लॉयलिटी, डिस्काउंट और एक्सेसरीज पैकेज आदि को शामिल किया गया है। सभी डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ जून 2021 तक उठाया जा सकता है।

डिजाइन में किया गया बदलाव

नई मिनी कंट्रीमैन में इस बार कंपनी ने थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। इसमें नया फ्रंट बंपर, रेडियेटर ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललैंप लगाई गई है। इस SAV (स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल) को अब दो कलर ऑप्शन्स व्हाइट और सेज ग्रीन में उपलब्ध किया गया है। 

इंटीरियर

कार के इंटीरियर में अब लेदर उपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसके कैबिन का रंग माल्ट ब्राउन और सेटेलाइट ग्रे रखा गया है। इंटीरियर में कई जगह पर सिल्वर एल्लुमिनटेड हाईलाइट्स का इस्तेमाल भी हुआ है। कार में अब 5.5-इंच की नई मल्टी-फंक्शन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है। नई मिनी कूपर रेंज में लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील और एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग दी गई हैं। PunjabKesari

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज वार्निंग और ख़राब मौसम के लिए वार्निंग सिस्टम मिलता है।

इंजन

नई मिनी कंट्रीमैन में 2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो ट्विन टर्बोपॉवर तकनीक को सपोर्ट करता है। यह इंजन 192 बीएचपी की पॉवर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार में 7-स्पीड डबल क्लच स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन मिलता है।

PunjabKesari

बेहतर परफॉर्मेंस कार

जानकारी के लिए बता दें कि मिनी कंट्रीमैन एक परफेक्ट परफॉर्मेंस कार है जोकि फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट तकनीक, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एबीएस और कॉर्नरिंग ब्रेक जैसे फीचर्स के साथ आ रही है। मिनी बीएमडब्ल्यू की स्वमित्व वाली कंपनी है जो भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों की बिक्री करती है। कंपनी भारत में मिनी की कारों को असेम्बल भी करती है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News