Friday, June 22, 2018-4:59 PM
जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी मित्सुबिशी ने भारत में अपनी आउटलैंडर कार को लांच कर दिया है। मित्सुबिशी आउटलैंडर एक 7-सीटर कार है और इसमें दिए गए थर्ड सीटर रो को फोल्ड किया जा सकता है। जिससे इसका बूट स्पेस भी काफी बढ़ जाता है। ये कार वैसे भी काफी स्पेसियस है। इसके अलावा कंपनी ने कार को कई खास सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 31.54 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) रखी है। भारत में नई मित्सुबिशी आउटलैंडर का मुकाबला स्कोडा Kodiaq और अपकमिंग नेक्स्ट-जेन होंडा CR-V से होगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसका प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी लांच किया जा सकता है।
कलर अॉपशन्स
मित्सुबिशी आउटलैंडर को भारत में सात कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें ब्लैक पर्ल, कॉस्मिक ब्लू, ओरिएंट रेड, कूल सिल्वर, वाइट सॉलिड, वाइट पर्ल और टाइटेनियम ग्रे कलर शामिल है।
164 बीएचपी की पावर
नई आउटलैंडर में 2.4 लीटर का फोर-सिलिंडर नेचूरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 164 बीएचपी की पावर और 222 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड सीवीटी गिरयबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
शानदार इंटीरियर
नई कार में कंपनी ने 6.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 710 वाट का रॉकफोर्ड फॉस्गेट साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर और सीवीटी गिरबॉक्स और लेदर सीट्स जैसे कई फीचर्स को शामिल किया है।
डिजाइन
मित्सुबिशी आउटलैंडर में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लाइट्स, हीटेड ORVMs, एलईडी टेल लाइट क्ल्स्टर और 16-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं।
सुरक्षा का पूरा ख्याल
मित्सुबिशी आउटलैंडर में यात्री की सुरक्षा का भी पुरा ख्याल रखा गया है। इसमें 7-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट एक्टिव स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, वाइप्स और इंजन इंमोबलाइजर जैसे फीचर मिलेंगे।