लागू होंगे ट्राई के नए नियम, इन 6 दिन नहीं होगी नम्बर पोर्टेबिलिटी

  • लागू होंगे ट्राई के नए नियम, इन 6 दिन नहीं होगी नम्बर पोर्टेबिलिटी
You Are HereGadgets
Wednesday, December 4, 2019-3:15 PM

गैजेट डैस्क: ट्राई ने नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में बदलाव किया है। इससे जुड़े नए नियम 16 दिसंबर रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे। नए नियम लागू होने के पहले MNP सेवाओं को 6 दिनों के लिए पूरी तरह रोक दिया जाएगा। ट्राई के मुताबिक 9 दिसंबर को शाम (5.59PM बजे) से पहले अप्लाई करने वाले यूजर्स की रिक्वेस्ट मौजूदा नियमों के मुताबिक पूरी कर दी जाएगी। इसके बाद 16 दिसंबर रात 12 बजे तक नई रिक्वेस्ट सबमिट नहीं की जा सकेगी यानी अगले 6 दिन नई MNP रिक्वेस्ट फाइल नहीं होगी।

PunjabKesari

क्या है MNP 

MNP यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी के जरिए सबस्क्रइबर बिना अपना मोबाइल नंबर बदले अपने सर्विस प्रोवाइडर को बदल सकते हैं। लेकिन फिलहाल यह प्रक्रिया काफी लंबी है।

PunjabKesari

मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी के जरिए टैलिकॉम ऑपरेटर बदलने के लिए आपको UPC यानी यूनीक पोर्टिंग कोड जनरेट करना होता है। मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी के जरिए सबस्क्रइबर बिना अपना मोबाइल नंबर बदले ऑपरेटर चेंज कर सकता है लेकिन मौजूदा समय में इसकी प्रक्रिया काफी लंबी है।

PunjabKesari

मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी के जरिए टैलिकॉम ऑपरेटर बदलने के लिए आपको पहले UPC यानी यूनीक पोर्टिंग कोड जनरेट करना होगा। इसके बाद पूरी प्रक्रिया को करने में कम से कम एक हफ्ते का समय लगता है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News