Instagram में शामिल हुअा नया Nametag टूल, मिलेगा ये फायदा

  • Instagram में शामिल हुअा नया Nametag टूल, मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Friday, October 5, 2018-6:47 PM

गैजेट डेस्क- फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम में Nametag नाम का नया टूल जारी किया है। Nametag tool एक तरह से क्यूआर कोड की तरह काम करता है जिससे अाप दूसरों की प्रोफाइल को आसानी से खोज सकते हैं या अपनी प्रोफाइल को दूसरों के खोजने के लिए आसान बना सकते हैं। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariएेसे करें इस्तेमाल 

- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलें और इसमें जहां तीन लाइने दी गई हैं पर क्लिक करें। 

- Nametag बनाने के लिए आप सेल्फी ले सकते हैं या यहां दी गई इमोजी और रंगों में से चुन सकते हैं। इसके बाद नीचे “Scan a Nametag” बटन दिया गया है इस बटन का इस्तेमाल आप किसी दूसरे की प्रोफाइल खोजने के लिए कर सकते हैं। 

- आपके Nametag के ऊपर दाईं ओर एक एरो दिखाई देगा इसके जरिए आप अपने Nametag को अलग-अलग तरीके से शेयर कर सकते हैं। 

PunjabKesariअासानी से कर सकते हैं शेयर
अापको बता दें कि जो भी Nametag आप बनाएं उसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प फेसबुक या इंस्टाग्राम या किसी अन्य तरीके से भी शेयर कर सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नए टूल को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।


Edited by:Jeevan

Latest News