सैमसंग लाया 85 इंच का 8K TV, कीमत इतनी कि लेना पड़ सकता है लोन

  • सैमसंग लाया 85 इंच का 8K TV, कीमत इतनी कि लेना पड़ सकता है लोन
You Are HereGadgets
Saturday, October 6, 2018-3:40 PM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने नई तकनीक पर आधारित 85 इंच स्क्रीन साइज के 8K QLED TV को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग Q900R टीवी की कीमत 15,000 डॉलर (लगभग 11 लाख 3 हजार रुपए) रखी गई है यानी इस टीवी को खरीदने के लिए आपको लोन तक लेना पड़ सकता है। इसे 28 अक्टूबर को सबसे पहले अमरीका में उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari

8K TV में क्या मिलेगा खास

इस टीवी में vivid कलर्स के साथ हाई ब्राइटनैस देखने को मिलेगी। इसमें 8K कन्टैंट को देखा जा सकेगा वहीं 4K वीडियोज़ को भी यह सपोर्ट करेगा। फिलहाल दुनिया भर में 8K कन्टैंट की कमी है और कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इस तकनीक पर आधारित टीवीज़ को लोग अफोर्ड कर सकेंगे। 


Edited by:Hitesh

Latest News