ब्‍लूटूथ V4.0 तकनीक के साथ Pebble ने भारत में पेश किया नया Wireless Headphone

  • ब्‍लूटूथ V4.0 तकनीक के साथ Pebble ने भारत में पेश किया नया Wireless Headphone
You Are HereGadgets
Wednesday, August 23, 2017-2:23 PM

जालंधर- Pebble ने भारत में अपना नया वायरलैस हैड्फ़ोन Pebble Sport पेश किया है। इस वायरलैस हैडफोन की कीमत 1499 रूपए रखी गई है। यह  Pebblecart.com से इलावा अमेज़न अौर फ्लिपकार्ट जैसी शापिंग प्लेटफार्मस पर भी सेल की लिए उपलब्ध है। यह रेड अौर ब्लू दो कलर वेरीऐंट में उपलब्ध है।

 

कम्पनी का दावा है कि इन-इयर वायरलैस्स हैड्फ़ोन काफ़ी बढिया साऊंड देते है। इस में ब्‍लूटूथ V4.0 टैकनालॉजी को दी गई है, इस की वजह से इस को अच्छे सिगनल मिल रहे है। यह काफ़ी हल्का है अौर इस का डिज़ायन काफ़ी अलग है। यह एंड्रायड अौर iOS दोनों प्लेटफार्मस पर कनैक्कट किया जा सकता है। इस को  अाप टैबलेट, मोबाइल अौर P3 किसी के साथ बडी अासानी से कुनैक्ट कर सकते है।

 

इस में 55 mAh की बैटरी दी गई है, कम्पनी दावा करती है कि यह  3-5 घंटे तक लगातर म्यूज़िक प्ले कर सकता है। इस की ब्‍लूटूथ रेंज 10 मीटर है। इस डिवायस में इन-बिलट माइक्रोफ़ोन है, जिस की वजह से यूज़र हैंडस-फ्री काल्स कर सकता है। यह नौइज़ कैंसलेशन फीचर के साथ लैस है।
 


Latest News