टाटा की नई एसयूवी Harrier का हुअा खुलासा, जानें खासियत

  • टाटा की नई एसयूवी Harrier का हुअा खुलासा, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Wednesday, October 31, 2018-12:32 PM

अॉटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी Tata Harrier का खुलासा कर दिया है। यह एसयूवी लैंड रोवर के प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। कंपनी ने इसे काफी अाकर्षक डिजाइन में पेश किया है और माना जा रहा है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपए के अासपास हो सकती है। बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स ने 15 अक्टूबर को हैरियर की बुकिंग शुरू की थी। कंपनी के डीलरशिप पर 30,000 रुपए देकर हैरियर की बुकिंग की जा सकती है। 

PunjabKesariकंपनी के अधिकारी का बयान

टाटा मोटर्स की पैसेंजर वीकल बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट मयंक पारीक ने कहा कि बुकिंग शुरू होने के बाद हैरियर को लेकर ग्राहकों की ओर से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह एसयूवी साल 2019 की शुरुआत में लांच होने वाली है।

PunjabKesariइंजन

जानकारी के मुताबिक इस नई एसयूवी में Kryotec 2.0 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 140 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह नया 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर डीजल इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित है।


Edited by:Jeevan

Latest News