कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ TVS Apache RTR 200 4V

  • कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ TVS Apache RTR 200 4V
You Are HereGadgets
Wednesday, November 4, 2020-5:57 PM

ऑटो डैस्क: TVS मोटर ने अपनी रेसिंग बाइक Apache RTR 200 4V के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.31 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है, यानी यह बाइक मौजूदा मॉडल से 9000 रुपये महंगी है। कंपनी ने इस नए एडिशन के डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसे ब्लू रंग के विकल्प के साथ लाया गया है।

इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें तीन राइडिंग मोड्स, कनेक्टेड तकनीक सहित ढेर सारे फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं। राइडिंग मोड्स की बात करें तो इसमें स्पोर्ट, अर्बन व रेन मोड मिलते हैं, वहीं पहली बार इसमें राइड मोड स्विच भी दिया गया है।

PunjabKesari

इस बाइक में LED हैडलैंप, डुअल चैनल व सिंगल चैनल ABS, हाई परफोर्मेंस रियर रेडियल टायर, रेस ट्यूनड फ्यूल इंजेक्शन, रेस ट्यूनड स्लीपर क्लच और स्लाइड थ्रू तकनीक दी गई है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन तथा एडजस्टेबल लीवर भी मिलता है।

Apache RTR 200 4V में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ के साथ स्मार्टएक्सकनेक्ट तकनीक भी दी गई है जोकि एप्प की मदद से स्मार्टफोन को इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनैक्ट करने में मदद करती है। इसके जरिए आपको बाइक से जुड़ी ढ़ेर सारी जानकारियां मिलती हैं।

PunjabKesari

इंजन

TVS Apache RTR 200 4V में 197.75 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 20.2 बीएचपी की पॉवर और 16.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

आपको बता दें कि कंपनी इस बाइक के नए एडिशन को कई एडवांस फीचर्स के साथ लेकर आई है और इनके जरिए बाइक की बिक्री बहुत ही बेहतर हो सकती है। नई Apache RTR 200 4V भारतीय बाजार में बजाज पल्सर NS200 व यामाहा FZ 250 को कड़ी टक्कर देगी।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News