नए वेरियंट में लांच हुअा Nokia 8 स्मार्टफोन, जानें खासियत

  • नए वेरियंट में लांच हुअा Nokia 8 स्मार्टफोन, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Friday, October 13, 2017-4:26 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपने नए वेरियंट को लांच कर दिया है। नोकिया 8 का यह वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस नए वेरिएंट को घरेलू मार्केट फिनलैंड में लांच किया गया है। बता दें कि इससे पहले नोकिया 8 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में सितंबर महीने में 36,999 रुपए में लांच किया है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने बोथीज़' को नोकिया 8 का सबसे अहम फ़ीचर बताया है। इस फीचर की मदद से यूज़र फोन के फ्रंट व रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल ज़ाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। 

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी जैसे फीचर शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 पर चलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3090 की बैटरी दी गई है।
 
 


Latest News