भारत में लांच हुअा Galaxy S9-S9+ का नया वेरियंट

  • भारत में लांच हुअा Galaxy S9-S9+ का नया वेरियंट
You Are HereGadgets
Tuesday, March 27, 2018-9:33 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S9-S9+ का नया वेरियंट भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसका 128जीबी वेरियंट लांच कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नए वेरिएंट्स को ऑफलाइन तरीके से अगले हफ्ते तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

 

गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक, Galaxy S9 128GB वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपए हो सकती है, वहीं Galaxy S9+ के 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 68,900 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं,  Samsung Galaxy S9 के 64GB मॉडल की कीमत 57,900 रुपए और 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 65,900 रुपए रखी गई है. वहीं Galaxy S9+ के 64GB मॉडल की कीमत 64,900 रुपए और 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 72,900 रुपए रखी गई है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह दोनो स्मार्टफोन्स आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8 ओरियो बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर चलेंगे। Galaxy S9 में 4GB रैम और 3000mAh की बैटरी के साथ 5.8-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले दिया गया है। वहीं Galaxy S9+ में 6GB रैम और 3500mAh की बैटरी के साथ  6.2-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले मौजूद है। 

 

कैमरे की बात करें तो इन दोनो स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं Galaxy S9 के रियर में 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Gigabit LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, USB Type-C, Bluetooth 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट मौजूद है। 

 
 
 


Latest News