बग की चपेट में आया WhatsApp, रिप्लाई सेक्शन दिख रहे गलत मेसेज

  • बग की चपेट में आया WhatsApp, रिप्लाई सेक्शन दिख रहे गलत मेसेज
You Are HereGadgets
Thursday, January 31, 2019-3:36 PM

गैजेट डेस्क- दुनिया का सबसे बड़े इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सएप को लेकर एक नई खबर सामने आई है और इसमें बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.27 में एक बग पाया गया है, जो ग्रुप चैट में रिप्लाई के दौरान देखा गया है। यूजर्स ने बताया कि यह व्हाट्सएप बग ग्रुप चैट के दौरान रिप्लाई सेक्शन में रेंडम मेसेज ले रहा है। ऐसा तब होता है जब वे ग्रुप चैट ओपन करते हैं और स्वाइप के जरिए मेसेज का रिप्लाई करते हैं। 

वहीं रिप्लाई चले जाने के बाद ग्रुप से बाहर आ जाते हैं और फिर जब वापस उस चैट को ओपन करते हैं तो उसी रिप्लाइ सेक्शन में गलत मेसेज दिखाई देता है। इस मामले का जिक्र WABetaInfo ने अपने एक ट्वीट में किया है। ट्वीट में इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

PunjabKesariआपको बता दें कि फिलहाल यह समस्या व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में देखी गई है। बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए होता है जिसमें बग का पाया जाना आम बात है। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी इस समस्या को कब तक ठीक करती है। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News