जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है नेक्स्ट जनरेशन फॉक्सवैगन पोलो

  • जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है नेक्स्ट जनरेशन फॉक्सवैगन पोलो
You Are HereGadgets
Saturday, April 10, 2021-1:49 PM

ऑटो डैस्क: फॉक्सवैगन पोलो में पिछले कई वर्षों से कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसी बात पर ध्यान देते हुए अब कंपनी इसे जल्द नए अवतार में लॉन्च कर सकती है। फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने हाल ही में कहा है कि कंपनी भारत में नई पोलो को लॉन्च करने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि भारत में पोलो के पांचवे जनरेशन की बिक्री कंपनी कर रही है जबकि छठे जनरेशन की पोलो को अंतरराष्ट्रीय बाजार में वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था।

PunjabKesari

नई जनरेशन पोलो को फॉक्सवैगन के लेटेस्ट 'एमक्यूबी एओ आईएन' प्लेटफॉर्म पर बनाया हुआ है जबकि मौजूदा कार पीक्यू 25 प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। वर्तमान में मौजूद पोलो हैचबैक का साइज 4 मीटर से अधिक है। ऐसे में कंपनी का कहना है कि नई जनरेशन पोलो की कीमत को नियंत्रित रखने के लिए इसके साइज को 4 मीटर के भीतर रखा जाएगा। फॉक्सवैगन पोलो का मौजूदा मॉडल 6.17 लाख रुपए से 10 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।


Edited by:Hitesh

Latest News