नोकिया ने लॉन्च किए लाइट इयरबड्स, जानें आखिर क्यों हैं ये इतने खास

  • नोकिया ने लॉन्च किए लाइट इयरबड्स, जानें आखिर क्यों हैं ये इतने खास
You Are HereGadgets
Saturday, April 10, 2021-12:20 PM

गैजेट डैस्क: HMD Global के स्वामित्व वाले ब्रांड नोकिया ने लाइट इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इनके डिजाइन को काफी हद तक वनप्लस बड्स Z से मिलता-जुलता बनाया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि चार्जिंग केस के साथ ये 36 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम हैं। Nokia Lite Earbuds को ग्लोबल मार्केट में EUR 39 यानी करीब 3,400 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इनकी बिक्री मिड अप्रैल से शुरू होगी और इन्हें ब्लैक और पोलर सी कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इनकी भारत में उपलब्धता को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Nokia Lite Earbuds के फीचर्स

  1. इन इयरबड्स में 6mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं जोकि 20Hz से 20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज को सपोर्ट करते हैं।
  2. प्रत्येक ईयरबड में 40mAh की बैटरी मिलती है, वहीं चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है।
  3. ये 6 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं, वहीं कंपनी का कहना है कि चार्जिंग केस के साथ आप इन्हें 36 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
  4. कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को इनमें ब्लूटूथ 5.0 की सपोर्ट मिलेगा जोकि डिवाइस से 10 मीटर की दूरी से इसे वायरलेसली ऑपरेट करने में मदद करेगी।
  5. इसके अलावा चार्जिंग के लिए इसके केस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।

Edited by:Hitesh

Latest News