नए वित्त वर्ष में बजाज ऑटो ने भी बढ़ाए वाहनों के दाम, जानें नई कीमतें

  • नए वित्त वर्ष में बजाज ऑटो ने भी बढ़ाए वाहनों के दाम, जानें नई कीमतें
You Are HereGadgets
Saturday, April 10, 2021-11:55 AM

ऑटो डैस्क। 1 अप्रैल नए वित्त वर्ष के शुरू होने के बाद से एक के बाद एक कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, रॉयल इनफील्ड और यामाहा आदि कंपनियों ने अपने वाहनों के दामों में वृद्धि की है। दामों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह उत्पादन में प्रयोग होने वाले कच्चे माल की कीमतें बढ़ना बताई जा रही है। हाल ही में अब बजाज ऑटो ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। बजाज ऑटो कंपनी ने अपनी पल्सर 125 और 150 सीसी को लगभग 1800 रुपए तक महंगा कर दिया है।

पल्सर 125

बढ़े हुए दामों के साथ बजाज पल्सर 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 73,363 रुपए, पल्सर स्प्लिट सीट ड्रम वेरिएंट 76,045 रुपए और पल्सर 125 के डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,693 रुपए हो गई है। वहीं पल्सर 125 स्प्लिट सीट और डिस्क वेरिएंट के लिए अब आपको 82,989 रुपए चुकाने होंगे।

पल्सर 150

बजाज पल्सर 150 की बात करें तो इसके नियॉन वर्जन की कीमत 95872 रुपए कर दी गई है। पल्सर टविन डिस्क मॉडल अब 1.04 लाख रुपए की हो गई है। पल्सर 180 की कीमत 1.09 लाख और पल्सर 220एफ की कीमत 1.28 लाख रुपए हो गई है।

इसके अलावा कीमतों में उछाल के कारण बजाज डोमिनार 250 की कीमत भी 1.67 लाख से बढ़कर 1.70 लाख और डोमिनार 400 की कीमत 1.99 लाख रुपए से बढ़कर 2.02 लाख रुपए हो गई है।

 


Edited by:Bharat Mehndiratta

Latest News